Congress leader Rahul Gandhi is traveling to Haryana and holding tractor rallies against the recently implemented agricultural laws. Addressing everyone, Punjab Chief Minister Captain Amarinder Singh said that the law has been made. Bills have been passed in Parliament. But who says those laws cannot be amended. I request Rahul ji to abolish these black laws when he becomes PM with majority in Lok Sabha.
कांग्रेस नेता राहुल गांधी हरियाणा की यात्रा कर हाल ही में लागू कृषि कानूनों के खिलाफ ट्रैक्टर रैलियां कर रहे हैं. सभी को संबोधित करते हुए पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कहा कि कानून बना है। संसद में बिल पारित हो चुके हैं। लेकिन कौन कहता है कि उन कानूनों में संशोधन नहीं किया जा सकता है। मैं राहुल जी से अनुरोध करता हूं कि जब वे लोकसभा में बहुमत के साथ पीएम बनें तो इन काले कानूनों को खत्म कर दें.
#FarmerLaw2020 #AmarinderSingh #oneindiahindi